23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNU हिंसा पर भड़क उठे सुशांत सिंह, कहा- ‘मुंह छिपा कर आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं’

सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में हुई हिंसा पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 07, 2020

sushant_singh_said_on_jnu_violence_terrorists_come_in_hiding.jpg

नई दिल्‍ली: JNU Attack: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में हिंसा (JNU Attack) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरा देश इस घटना की निंदा कर रहा है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इस घटना का विरोध किया है। वहीं अब एक्टर और सावधान इंडिया के होस्ट रह चुके सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। सुशांत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सुशांत सिंह ने ट्वीट में लिखा- 'स्ट्रीट-लाइट और इंटरनेट बंद कर के, CCTV कैमरे तोड़ कर और मुंह छिपा कर चोर और आतंकवादी आते हैं, देशभक्त नहीं। इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया है। दूसरे ट्वीट में एक्टर ने छात्रों का साथ देने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि बिना मुंह ढंके, दिन के उजाले में गेटवे ऑफ इंडिया जा रहा हूं। देशभक्तों और देश के नौजवानों के साथ खड़े होने के लिए। आइए आप भी मुंबई। आत्मशुद्धि का हवन हो रहा है, आ जाइए।

बता दें कि रविवार को शाम 7 बजे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में 50 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर छात्रों और शिक्षकों को बुरी तरह पीटा था।हमलावरों ने अपने साथ लोहे की रॉड, लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर कैंपस में दाखिल हुए थे। इस हमले में करीब 19 छात्र और 5 शिक्षक घायल हुए हैं। मारपीट से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैंं।