
Swara Bhaskar big political statement on Sadhvi Pragya Thakur
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज लिए फेमस एक्ट्रेस Swara Bhaskar हमेशा ही अपनी बात को बिना कि सी डर के सबसे सामने रखती हैं। वहीं इन दिनों वह लगातार राजनीतिक मुद्दों पर काफी मुखरता के साथ अपनी राय रखती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में सरकार, चुनाव, आतंकवाद और विकास समेत कई मुद्दों पर बात की।
आपको बात दें कि स्वरा भास्कर सीपीएम पार्टी का समर्थन कर रही हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने राजस्थान के सीकर शहर में जनता को संबोधित किया था। इंटरव्यू में जब स्वरा से पूछा गया कि क्या हिंदू आतंकवाद नहीं हो सकता इस बारे में क्या कहेंगी? इस पर स्वरा ने कहा, 'जो लोग ये बात कर रहे हैं, मैं ये पूछना चाहूंगी कि उनकी नजर में नाथूराम गोडसे क्या थे? उन्होंने जिस विचार को सपोर्ट किया और जो उनकी हरकत थी वो क्या था। मेरा मानना है कि आतंकवाद पाप है, जुर्म है और वो सबसे घटिया किस्म की गद्दारी है। चाहे आप किसी भी देश से हों। अब मेरा ये कहना है कि अगर आप इस्लामिक टेरर शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं तो किसी और भी धर्म की बात करेंगे।
इसके साथ ही सवारा भास्कर ने प्रज्ञा ठाकुर ( Sadhvi pragya thakur ) को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक हिंदू हूं। मेरी जो धार्मिक आस्था है उसे ठेस पहुंची है। आप अपने जुर्म छुपाने के लिए हिंदुत्व का ढोंग कर रही हैं। आप अपने जुर्म छुपाने के लिए मेरे भगवान का इस्तेमाल कर रही हैं। एक हिंदू होने के नाते मैं भोपाल के लोगों से कहूंगी कि आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मैं तहेदिल से भोपाल के नागरिकों को कहना चाहूंगी कि अपने दिल पर हाथ रखिए और आपका वोट साध्वी प्रज्ञा को पड़ ही नहीं सकता है।
Published on:
07 May 2019 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
