
'पठान' के लिए बोलीं स्वरा, क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए ?
फिल्म 'पठान' के लिए स्वरा भास्कर ने कहा है 'क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए। दरअसल फिल्म 'पठान' के बेशर्म रंग गाने के ऊपर शुरू हुआ विवाद पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तो वहीं, स्वरा भास्कर ने साध्व प्रज्ञा के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बात करते हुए पठान फिल्म के बहिष्कार की मांग की। साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'पठान फिल्म में जिस प्रकार से भगवा का अपमान किया गया है मैं हिंदुओं से अपील करती हूं, उनकी कोई फिल्म न देखें। अगर आपमें हिंदू का सच्चा खून है तो कभी भी इस फिल्म को नहीं देखेंगे और कभी भी इस फिल्म को चलने नहीं देंगे।' इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि, 'जिस प्रकार से इस फिल्म में बेशरम कहा है भगवा के रंग को, उनको सावधान करती हूं, उनको इसका सामना करना पड़ेगा।'
साध्वी प्रज्ञा ने कहा था , 'मैं जनता से अपील करती हूं इनके पेट पर लात मारो। इनके धंधों को उजाड़ दो, इनकी कभी भी कोई फिल्म मत देखिए..क्योंकि ऐसे लोग फिल्म बनाकर पलते यहीं हैं, खाते यहीं का हैं, सोते यहीं हैं और यहीं का अपमान करते हैं, हमारे सनातन का अपमान करते हैं।'
अब स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा आतंक आरोपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर बेरोज़गार vibes क्यूं दे रही हैं? भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए हैं क्या? काफ़ी फ़ारिक लग रही हैं मैडम। सोशल मीडिया पर इस पर जबरदस्त कमेंट आए हैं।
इससे पहले स्वरा ने सोशल मीडिया पर लिखा था , 'मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से...अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुसरत मिलती, तो क्या पता वह कुछ काम भी कर लेते।
Published on:
19 Dec 2022 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
