18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का गाना रिलीज, कंगना संग सब होंगे घने बावरे

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी कंगना रनोट और माधवन स्टारर फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का एक और गाना धूम मचाने को तैयार है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

aishwarya awasthi

May 06, 2015

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी कंगना रनोट और माधवन स्टारर फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का एक और गाना धूम मचाने को तैयार है। फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का तीसरा गाना 'घनी बावरी' रिलीज हो चुका है और कोई दो राय नहीं है कि यह गाना काफी धमाकेदार है।

पहली बार सुनने के साथ ही यह गाना आपके जुब़ान पर चढ़ जाएगी। म्यूजिक के साथ साथ इस गाने का वीडियो भी दिल को छूने वाला है।

कंगना रनौत और आर माधवन पर फिल्माया यह गाना लाजवाब है। इसमें दोनों के इमोशंस को खुलकर दिखाया गया है। माधवन जहां तनु की जैसे दिखने वाली दूसरी लड़की से शादी करने जा रहे हैं, वहीं कंगना शराब पीकर ठुमका लगा रही हैं। यह पहला गाना है जहां कंगना के डबल रोल को खुलकर दिखाया गया है। यानि की एक गाने में दो कंगना। इस गाने को आवाज दी है ज्योति नूरां ने, जबकि लिरिक्स और म्यूजिक को सजाया है कृष्णा सोलो और राज शेखर ने। फिल्म जलद् ही पर्दे पर रिलीज पर नजर आएगी।

देखें गाना