
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी कंगना रनोट और माधवन स्टारर फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का एक और गाना धूम मचाने को तैयार है। फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का तीसरा गाना 'घनी बावरी' रिलीज हो चुका है और कोई दो राय नहीं है कि यह गाना काफी धमाकेदार है।
पहली बार सुनने के साथ ही यह गाना आपके जुब़ान पर चढ़ जाएगी। म्यूजिक के साथ साथ इस गाने का वीडियो भी दिल को छूने वाला है।
कंगना रनौत और आर माधवन पर फिल्माया यह गाना लाजवाब है। इसमें दोनों के इमोशंस को खुलकर दिखाया गया है। माधवन जहां तनु की जैसे दिखने वाली दूसरी लड़की से शादी करने जा रहे हैं, वहीं कंगना शराब पीकर ठुमका लगा रही हैं। यह पहला गाना है जहां कंगना के डबल रोल को खुलकर दिखाया गया है। यानि की एक गाने में दो कंगना। इस गाने को आवाज दी है ज्योति नूरां ने, जबकि लिरिक्स और म्यूजिक को सजाया है कृष्णा सोलो और राज शेखर ने। फिल्म जलद् ही पर्दे पर रिलीज पर नजर आएगी।
देखें गाना

Published on:
06 May 2015 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
