पहली फिल्म में इंटीमेंट सीन से तनुश्री दत्ता ने मचा दिया था तहलका, एक गलती बिगाड़ा करियर
Happy Birthday Tanushree Dutta : पहली ही फिल्म से लोगों को 'आशिक' बनाने वालीं एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। आज यानी 19 मार्च को तनुश्री दत्ता अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इमरान हाशमी के साथ उनके बोल्ड सीन देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए थे। तनुश्री ने ढोल, भागम भाग, गुड बॉय बैड बॉय जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। लेकिन अपने बिगड़ते करियर के चलते एक्ट्रेस धीरे-धीरे डिप्रेशन की शिकार हो गईं।