21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी सुपरस्टार से कम नहीं है ‘तारक मेहता’ के किरदारों की फीस, एक-एक किरदार की सलाना कमाई करोड़ों में

सालों से देश का टॉप शो होने की वजह से सीरियल के सभी किरदारों को घर-घर तक पहचान मिली है।

2 min read
Google source verification
tarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-show-actors-fess-details

tarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-show-actors-fess-details

चर्चित रियलिटी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak mehta ka ooltah chashmah ) इन दिनों दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) के कारण काफी सुर्खियों में हैं। हाल में ऐसी खबर सामने आई की दिशा शो में वापसी करने का चांस नहीं है। इसी बीच शो के दूसरे किरदारों से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार शो के एक्टर्स को इस बार उनकी पेमेंट में अच्छी बढ़ोतरी मिली है। साथ ही मेकर्स ने एक्टर्स को दूसरे प्रोजेक्ट्स में काम करने की आजादी भी दे दी है।

गौरतलब है कि सालों से देश का टॉप शो होने की वजह से सीरियल के सभी किरदारों को घर-घर तक पहचान मिली है। इस वजह से शो से हो रही कमाई के अलाव भी इन्हें एड, ईवेंट और दूसरे कार्यक्रमों से अच्छी इनकम हो जाती है।

शो के मेकर्स ने सभी एक्टर्स को 1.5 लाख रुपए का मिनीमम अमाउंट देने का फैसला लिया है। कलाकारों को एपिसोड के अनुसार भी पेमेंट किया जाएगा। जानिए तारक मेहता के कलाकारों की फीस-

जेठालाल (दिलीप जोशी)- 1.2 लाख रुपए
शैलेश लोढ़ा-(राइटर तारक)- 1 लाख रुपए
मंदार चंदावरकर ( आत्माराम भिड़े)- 80 हजार रुपए
अमित भट्‌ट ( चंपक लाल गड़ा)- 70-80 हजार रुपए
गुरुचरण सिंह (सोढ़ी भाई )- 65-80 रुपए
तनुज महाशब्दे(अय्यर)- 65-80 रुपए
शरद शांक्ला (अब्दुल)- 35-40 हजार रुपए
निर्मल सोनी(डॉक्टर हाथी)- 20-25 हजार
दिशा वकानी(दयाबेन)- शो से बाहर हो जाने के बाद दिश को प्रति सप्ताह 1.2 लाख रुपए की फीस दी जाती थी। बताया जाता है कि मेकर्स वापसी करने पर 50 हजार रुपए बढ़ाने को भी तैयार थे।
महिला किरदार- 35-50 हजार
टप्पू सेना की फीस- 20 हजार रुपए