
बीती रात बिग बॉस 8 का समापन हो गया है। लम्बे समय तक चले इस शो में सबको पीछे
छोड़ते हुए गौतम गुलाटी इसके विजेता हो गए है।
शो में खुद को गौतम ने शुरू
से ही एक दमदार प्रतियोगी के तौर पे पेश किया था। वहीं शो में उनकी डाइंड्रा के साथ
की लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।
गौतम का शो के पहले दिन से ही
डाइंड्रा की ओर एक झुकाव रहा था। लेकिन डाइंड्रा इससे दूर भागती रहीं। जबकि सभी ने
गौतम और डाइंड्रा की कैमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया ।
डाइंड्रा जब तक शो
में रहीं गौतम ने उन पर लाइन मारने का कोई मैका नहीं छोड़ा।
वहीं दर्शकों को
भी यही लगता है कि गौतम के दिल में डाइंड्रा के लिए बहुत कुछ है। लेकिन सच कुछ और
ही है।
शो के फाइनल में गौतम के साथ कोई और नजर आया जिसने उनके साथ अलग से
फोटो भी खिचाए।
असल में शो जीत जाने के बाद गौतम को एक लड़की के साथ काफी
करीब से फोटो खिचाते देखा गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौतम
जिसके साथ फोटो खिंचा रहे थे वह उनकी शायद गर्लफ्रेंड हैं।
अभी इस बारे में
पूरी तरह से सही जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन अगर यह सच है तो साफ तौर पर कहा जा
सकता है कि वह शो में डाइंड्रा के साथ जो भी फर्ल्ट करते थे वह सिर्फ दर्शकों की
नजरों में आने के लिए करते थे।
Published on:
01 Feb 2015 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
