20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमन्ना भाटिया : तेलगु- तमिल फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम जिसने महज 15 की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग

Tamanna Bhatia : तेलगु -तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करिएर की शुरुवात करने वाली तमन्ना भाटिया आज अपने 32वा जन्मदिन मना रही है। साउथ इंडस्ट्री से अपने फ़िल्मी करिएर की शरुवात करने वाली इस अदाकारा ने अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में आज अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है।

2 min read
Google source verification
tamannabhtia.jpg

Tamanna Bhatia

Tamanna Bhatia: तेलगु -तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपने करिएर की शुरुवात करने वाली तमन्ना भाटिया आज अपने 32वा जन्मदिन मना रही है। साउथ इंडस्ट्री से अपने फ़िल्मी करिएर की शरुवात करने वाली इस अदाकारा ने अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में आज अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। आपको बताते चले की तमन्ना ने महज 13 वर्ष की उम्र में अपने स्कूल में एक एनुअल फक्शन पर पार्टिसिपेट किया था, जिसके बाद उन्हें फिल्मो में आने का ऑफर मिला था और महज 15 वर्ष की आयु में उन्होने अपनी पहली फिल्म "चाँद सा रोशन चेहरा "में काम करने का मौका मिला । वही साल 2005 में आयी फिल्म "श्री" की सफलता के बाद तमन्ना साउथ इंडस्ट्री में मशहूर हो गयी । आपको बताते चले की तमन्ना भाटिया ने वर्ष 2005 में ही तब के इंडियन आइडल विनर "अभिजीत सावंत" के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था।


बॉलीवुड में शुरुवात हुई एक फ्लॉप से

तमन्ना ने अपनी एक्टिंग का लोहा साउथ इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मनवा रखा है । वही अगर तमन्ना की बॉलीवुड एंट्री के बारे में बात करे तो उन्होंने वर्ष 2013 में अजय देवगन स्टार्रर मूवी "हिम्मतवाला" से बॉलीवुड में पदार्पण किया था किया था।

बाहुबली जैसी हिट देकर करी वापसी

वही वर्ष 2015 में आई फिल्म "बाहुबली" में उनके किरदार को आज तक लोग भुला नहीं सके है , जिसके लिए इन्हे साउथ में बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल के अवार्ड से भी नवाजा गया था। वही बाहुबली के स्टारडम के बाद से ही तमन्ना का सिक्का बॉलीवुड में भी मनो जम सा गया है। तमन्ना अब वर्ष 2023 में जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म "भोला शंकर" में नज़र आने वाली है।

तमन्ना भाटिया अभी महज 32 साल ही हुई है , उनका फ़िल्मी करियर 17 वर्ष का हो चूका है। आगे भी इस अदाकारा से उम्मीद है की वो अपने एक्टिंग से दर्शको का दिल जीतने में कामयाब रहेंगी। उनकी आने वाली फिल्मे इस बात की पुष्टि करती है की आने वाला फ़िल्मी दौर उनके नाम का भी हो सकता है।