
The Rock and family had Covid-19 positive
नई दिल्ली। दुनियाभर में पॉपुलर डब्ल्यू डब्ल्यू ई (WWE) सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन ( द रॉक ) और उनका पूरा परिवार ( उनकी पत्नी और बेटी ) कोरोनावायरस (CovonaVirus) पॉजिटिव है। इसकी जानकारी द रॉक ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ लॉरेन और 4 जैस्मिन और 2 टिआना बेटी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।
ड्वेन जॉनसन ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होना किसी गंभीर चोट से बिल्कुल अलग है। इस बीमारी से मैं बहुत परेशान हूं और मेरी पहली प्राथमिकता अपने परिवार के लोगों को बचाना है। काश मै सिर्फ कोरोनावायरस से संक्रमित होता। जॉनसन ने कहा कि मेरे कुछ सबसे अच्छे दोस्त हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को इस वायरस से खो दिया है, जो कि अविश्वसनीय रूप से अपूर्ण और अक्षम है। ड्वेन ने बताया कि उनके बच्चों को कुछ दिनों पहले गले में ख़राशें हुई थीं। इसके बाद वो पूरी तरह ठीक हो गये थे। पूरा परिवार आइसोलेशन में चला गया था।
गौरतलब है कि हाल ही में ड्वेन जॉनसन की अपकमिंग फिल्म ब्लैक एडम का टीजर जारी किया गया है। इस फिल्म में ड्वेन लीड रोल में नजर आएंगे। खास बात ये है कि फिल्म में उनका कैरेक्टर थोड़ा निगेटिव शेड के साथ नजर आएगा। इस बात का हिंट टीजर में खुद ड्वेन देते हुए नजर आ रहे हैं।
Published on:
03 Sept 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
