कॉमेडियन कपिल शर्मा चोटिल हैं। ऐसे में उनके शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से उन्होंने कुछ हफ्ते की छुट्टी ली है।
हालांकि कपिल रीकवर हो रहे हैं लेकिन यदि उन्हें ज्यादा समय लगा तो शो को रीतेश देशमुख, अरशद वारसी, अर्जुन कपूर या साजिद खान होस्ट कर सकते हैं। इसके लिए इन अभिनेताओं से बातचीत भी चल रही है।
शो की क्रिएटिव निर्देशक प्रीति साइमोस ने बताया, ‘कपिल अस्वस्थ हैं और वह शूट नहीं कर सकते। उन्हें ठीक होने में एक दो हफ्ते लगेंगे।
साजिद खान, अरशद वारसी, रीतेश देशमुख, अर्जुन कपूर और अन्य लोग शो का हिस्सा होंगे।’
उन्होंने बताया कि शो के अन्य लोग इसका हिस्सा बने रहेंगे। कपिल ने अपनी आखिरी कड़ी सलमान के साथ शूट की थी, जो अपनी नयी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रचार के लिए शो में आए थे।