19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल बाद फिक्शनल फिल्ममेकिंग में वापसी कर रहा है ये एक्टर, कश्मीर पर आधारित है मूवी

शुभ मुखर्जी ने 13 साल बाद फिक्शनल फिल्ममेकिंग में वापसी की है अपनी मूवी कहवा के साथ। ये फिल्म कश्मीर में सेट है और वहां के हाल की कुछ महत्वपूर्ण सच्ची घटनाओं पर रोशनी डालती है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 02, 2024

Shubh-Mukharjee

फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर कई फिल्म फेस्टिवल्स में काफी हलचल मचाई और अब फिल्ममेकर ने इंडियन ऑडियंस के लिए कहवा का ट्रेलर जारी किया। मूवी में गुंजन उतरेजा की लीड रोल में हैं।

क्या है ‘कहवा’ की कहानी

कहवा की कहानी कश्मीर में आतंकवादी बुरहान वानी की मुठभेड़ के बाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। उसकी मौत के बाद राज्य में सबसे लंबे समय तक कर्फ्यू लगा रहा। कश्मीर में, सेना और नागरिकों के बीच संबंध हमेशा से ही खराब रहे हैं, जहां नागरिक सेना को अपने ऊपर कंट्रोल करने वाले ताकत के रूप में देखती है, वहीं सेना नागरिकों को शक की नजरों से देखती है। यह मूवी कश्मीर में एक चाय विक्रेता और एक सैनिक की कहानी पेश करती है, जो चाय पर बातचीत करके एक-दूसरे के करीब आते हैं।

कहवा: एकजुटता, मानवता और शांति के विचार का जश्न 

यह फिल्म हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण जगह, कश्मीर के बारे में बात करती है। कश्मीर हमेशा से बहुत अस्थिर रहा है और शांति भंग होने के लिए रडार पर रहा है। इस जगह को हमेशा दो अलग-अलग विचारधाराओं- भारत समर्थक या भारत विरोधी- के लेंस के माध्यम से देखा गया है। कहवा युद्ध के खिलाफ एकजुटता, मानवता और शांति के विचार का जश्न मनाती है।"