
खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ जनवरी के मिड में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगी. कटरीना सलमान खान के साथ आगे की शूटिंग पूरी करेंगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि ये 15 दिन का शूटिंग शेड्यूल होगा. इसके बाद सलमान खान और कटरीना कैफ की तरफ से शूटिंग खत्म हो जाएगी। आपको बता दे सलमान और कटरीना काफी अच्छे दोस्त है। इसके बावजूद भी सलमान खान कटरीना के शादी में नही जा पाए थे। खबरों की माने तो सलमान अपना फिल्म और शूटिग में काफी व्यस्त थे। जिसके कारण वह अपनी बेस्ट फैंड कटरीना की शादी में नहीं आ सकें। कटरीना की शादी की बात करें तो कटरीना ने अपनी शादी शाही तरीके से राजस्थान में किया था। कटरीना कैफ अभिनेता सलमान खान के साथ इस फिल्म की आगे की शूटिंग करेंगी। इस फिल्म की शूटिग शुरुआत जल्द ही होने वाली है।
दिल्ली में होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म टाइगर 3 की शूटिं पहले ऑस्ट्रिया में हुई, फिर रूस में हुई, फिर तुर्की में हुई और मुंबई में भी हो गई हैं शूटिग, फिल्माने के बाद अब दिल्ली में होनी को है शूटिग। सलमान खान जनवरी के मध्य में शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचेंगे। और साथ ही कटरीना कैफ भी उनके साथ दिल्ली आएगी शूटिग के लिए। एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ इस फिल्म की बची हुई शूटिंग को दिल्ली में ही करेंगे। बताया जा रहा है कि राजधानी में इस फिल्म की शूटिंग 15 दिनों तक की जाएगी। जिस दौरान सलमान कटरीना दिल्ली में ही रहेगें। 15 दिनों के बाद शूटिग कुछ दिनों के लिए खतम हो जाएगी। फिर दोनो वापस मुम्बई के लिए रवाना हो जाएगें।
Updated on:
19 Dec 2021 01:23 pm
Published on:
19 Dec 2021 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
