बॉलीवुड में अपने डांस के हुनर से पहचाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी नई फिल्म फ्लाइंग जाट के लिए खास ट्रेनिंग लेने चाहते हैं, जिसके चलते वे बैंकॉक जा रहे हैं। बताते चलें कि रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक एक्शन फ़िल्म होगी, जिसके किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए टाइगर श्रॉफ खास तैयारी करेंगे और बैंकॉक में इसकी ट्रेनिंग लेंगे।
फ़िल्म का पहला शेड्यूल बैंकॉक में शूट किया जाएगा। फ़िल्म की पूरी टीम के शूटिंग के लिए पहुंचने से कुछ दिन पहले ही टाइगर वहां पहुंच जाएंगे, ताकि शूटिंग से पहले वो अपने आपको तैयार कर सकें। टाइगर यहां मार्शल आर्ट की ख़ास ट्रेनिंग लेंगे और उसके बाद शूटिंग शुरू की जाएगी।
फ़िल्म फ्लाइंग जाट में टाइगर का अवतार एक सुपर हीरो की तरह होगा। टाइगर खुद भी अच्छी बॉडी और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके एक्शन को और बेहतर बनाने के लिए एक ख़ास ट्रेनर को रखा जा रहा है। इस ख़बर की पुष्टि करते हुवे बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनवीर बुकवाला ने बताया कि ये सिर्फ एक एक्शन फ़िल्म नहीं है, जिसमें मुक्का और पंच हो। टाइगर इस फिल्म में कुछ ऐसे अंदाज में नजर आएंगेए जो पहले नहीं देखा गया है और उसके लिए प्रशिक्षण की जरूरत है।