7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tigmanshu Dhulia Birthday: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बाहुबली रामधीर सिंह के किरदार निभाने वाले तिग्मांशु धूलिया की जानें कहानी, एक्टर ने मनाया 57वां बर्थडे

Tigmanshu Dhulia Birthday: आज 3 जुलाई को तिग्मांशु धूलिया अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। जानें एक्टर के बारे में रोचक तथ्य

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 02, 2024

Tigmanshu Dhulia Birthday

Tigmanshu Dhulia Birthday

Tigmanshu Dhulia Birthday: इंसान अपने कर्मो से महान बनता है। तिग्मांशु धूलिया उनमें से एक हैं। तिग्मांशु धूलिया फिल्म इंडस्ट्री में अब बड़ा नाम बन चुके हैं। कुछ लोग तो उन्हें आज भी बाहुबली रामधीर सिंह के नाम से जानते हैं। क्योंकि फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बाहुबली रामधीर सिंह का किरदार तिग्मांशु धूलिया ने बखूबी निभाया था।

अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं तिग्मांशु धूलिया

3 जुलाई को तिग्मांशु धूलिया अपना 57वां जन्मदिन (Tigmanshu Dhulia Birthday) मना रहे हैं। उनका जन्म 1967 में संगम की नगरी प्रयागराज में हुआ था। तिग्मांशु की पढ़ाई-लिखाई में थोड़े कमजोर थे। यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि तिग्मांषु पढ़ाई के दौरान हाईस्कूल एग्जाम में फेल हो गए थे। जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें दोबारा पढ़ने के लिए देहरादून भेज दिया था।

बता दें उस दौरन तिग्मांशु के पिता ‘केसी धूलिया’ कानपुर डिस्ट्रिक कोर्ट में वकालत करते थे। उस दौरान तिग्मांशु पिता के साथ रहते थे।

यह भी पढ़ें: कौन है भोले बाबा, जिसके सत्संग में हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे के बाद से बाबा फरार!

तिग्मांशु धूलिया के रूम पार्टनर थे एक्टर संजय मिश्रा

हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया के रूम पार्टनर थे। दोनों एक साथ काफी समय तक दिल्ली में रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया को बचमन में ही पड़ोस की रहने वाली लड़की से प्यार हो गया था। लड़की का नाम तूलिका है। जब तूलिका की घर में शादी की बात चलने लगी तब वह परेशान होकर तिग्मांशु धूलिया के पास आकर रहने लगी।

बता दें तिग्मांशु धूलिया मल्टी टैलेंटेड निर्माता, निर्देशक, लेखक और एक्टर हैं।