27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रज़ाकार के ट्रेलर ने मचाया बवंडर, हिंदुओं के ‘नरसंहार’ पर आधारित है फिल्म, राजनितिक पार्टियां हुई सक्रिय

Rajaakar Trailer Release: 'रजाकर' का दमदार ट्रेलर वर्ल्ड-वाइड रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में देश की आजादी के बाद हैदराबाद की स्थिति और उस दौरान हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, नरसंहार की कहानी दिखाई गयी है। ऐसे में हो सकता है, कि यह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' की तरह विवादित हो सकती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Feb 10, 2024

rajaakar_trailer_release.jpg

Rajaakar Trailer Release

Rajaakar Trailer Release: 'रजाकर' का दमदार ट्रेलर वर्ल्ड-वाइड रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म ऐतिहासिक साबित हो सकती है। फिल्म में देश की आजादी के बाद 'हैदराबाद' की स्थिति और उस दौरान हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार, 'नरसंहार' की कहानी दिखाई गयी है। ऐसे में हो सकता है, कि यह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरला स्टोरी' की तरह विवादित हो सकती है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद सभी पार्टी दल सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है, कि यह फिल्म मुसलमानों के प्रति नकारात्मक प्रभाव छोड़ सकती है। हालांकि इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर पहले ही अपनी राय स्पष्ट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मचअवेटेड एक्शन फिल्म ‘किल’ इस दिन होगी रिलीज, ‘खूनी’ पोस्टर रिलीज कर करण जौहर ने किया ऐलान

मूवी हो सकती है कंट्रोवर्शियल
ये फिल्म भारत के इतिहास की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस बात की पुष्टि कंगना और डायरेक्टर याता सत्यनारायण ने की। इस फिल्म की कहानी देश की आजादी के बाद हैदराबाद मुक्ति आंदोलन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म में पारकाला, गुंडरामपल्ली और भैरनपल्ली गांवों में हुए अत्याचारों और नरसंहार को बखूबी दिखाया गया है। उस दौरान हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान ने क्या कुछ किया यह भी दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: रेलवे पुलिस की हिरासत में एक्टर विद्युत जामवाल, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान