
गदर 2' की अब तक की सबसे कम कमाई
Box Office collection Report: 'गदर 2' के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की OMG 2 और इसके बाद रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हांफती हुई नजर आ रही है। कमाई के मामलों में सनी देओल की फिल्म गदर 2 सबसे आगे है। फिल्म 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब ऑल टाइम कलेक्शन के मामले में 'पठान' को मात दे सकती है।
वीकडेज की वजह से 'गदर 2'की रफ्तार कम पड़ गई है और चौथे मंगलवार को यानी आज कुछ करोड़ ही कमा सकी। 500 करोड़ के क्लब में यह पहले ही शामिल हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में इसके सामने नई चुनौती होगी जब शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज हो जाएगी। 2 दिन बाद ही 'जवान' आ रही है। ज्यादातर सिनेमागरों में पुरानी फिल्मों के शोज हटा दिए जाएंगे।
सनी देओल की फिल्म का कुल कलेक्शन
'गदर 2' ने रविवार को वीकेंड तक भी शानदार कमाई की लेकिन सोमवार आते ही यह बुरी तरह धड़ाम हो गई। मंगलवार को भी कमाई में कोई बढ़ोतरी होते नहीं दिख रही है। चौथे रविवार को 7.8 करोड़ और चौथे सोमवार को आंकड़ा केवल 2.49 करोड़ रह गया। वेब पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, मंगलवार को यानी 26वें दिन फिल्म 2.50 करोड़ कमा सकती है। इस तरह इसका कुल कलेक्शन 506.16 करोड़ हो गया है।
150 करोड़ से अभी थोड़ा दूर OMG 2
'गदर 2' के साथ रिलीज हुई 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। 'गदर 2' से टफ कम्पटीशन मिलने का बा भी OMG 2 का कलेक्शन शानदार रहा है। लेकिन सनी की सुनामी में इस बार अक्षय कुमार की फिल्म दब गई है। वेब पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, मंगलवार को यानी 26वें दिन फिल्म 0.99 करोड़ कमा सकती है। इस तरह इसका कुल कलेक्शन 148.41 हो गया है।
आयुष्मान की फिल्म ने चौंकाया
वहीं 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में आई। 'ड्रीम गर्ल 2' का दूसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म ने 10वें दिन रविवार को 8.1 करोड़ और 11वें दिन सोमवार को 2.80 करोड़ का कलेक्शन किया। अनुमान है मंगलवार को भी यह 2.80 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 91.76 करोड़ हो गया है। देखना होगा कि क्या यह 100 करोड़ के क्लब में कब शामिल हो पाएगी।
Updated on:
05 Sept 2023 04:20 pm
Published on:
05 Sept 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
