
Celebs Reaction on Tunisha Sharma Suicide Case
Tunisha Sharma Suicide Case : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत (Tunisha Sharma Death) मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने उनके को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक्टर को चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। जहां पुलिस पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं। पूछताछ के दौरान शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड (Sheezan Khan Girlfriend) के बारे में भी पता चला है। जिससे अब पुलिस कॉन्टेक्ट करने की कोशिश में है। इस बीच शीजान खान की रिमांड 30 दिसंबर तक के लिए बढ़ गई है।
बता दें कि पुलिस शीजान खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। एक्टर से हुई पूछताछ में शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला है। इसके अलावा शीजान के मोबाइल से कई लड़कियों की व्हाट्सएप चैट डिटेल्स भी मिली हैं जिन्हें पुलिस एनालिसिस कराएगी। पुलिस को शीजान से और खुलासे होने की उम्मीद है। इस पूरे मामले पर अब कई सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तुनिषा शर्मा की मौत को मर्डर (Tunisha Sharma Suicide Case) बताया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबे नोट में, 'तुनिषा शर्मा' (Tunisha Sharma) हैशटैग का इस्तेमाल किया और लिखा, 'एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि किसी अपने की कमी, लेकिन वह इस चीज कभी नहीं निपट सकती कि उसकी प्रेम कहानी कभी नहीं थी, दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार उसका शोषण करने के लिए सिर्फ एक आसान टारगेट था, उस शख्स की जिंदगी में उसकी मौजूदी सिर्फ शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और दुरुपयोग करने के लिए थी।'
कंगना के अलावा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने भी तुनिषा शर्मा केस सुसाइड पर अपना बयान दिया। शर्लिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, फिल्म इंडस्ट्री में हत्या को आत्महत्या बताने का ट्रेंड चल निकला है। उन्होंने पुलिस से तुनिषा मामले मे मर्डल एंगल से जांच करने की रिक्वेस्ट भी की।
इस बीच तुनिषा शर्मा सुसाइड (Tunisha Sharma Suicide Case) मामले में उर्फी जावेद (Urfi Javed) का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया होगा, वह गलत हो सकता है लेकिन उसे तुनिषा की मौत का जिम्मेदार ठहराना गलत है। आप किसी को अपने साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं अगर वह आपके साथ नहीं रहना चाहता है।'
Published on:
29 Dec 2022 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
