
Tunisha Sharma Suicide Case
Tunisha Sharma Death : टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार 24 दिसंबर 2022 को शूटिंग सेट पर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में वालिव पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए सको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तुनिशा की मां की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि सुसाइड मामले में पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन तुनिशा (Tunisha Sharma Suicide) की मां ने को-एक्टर शीजान (Who is Sheezan Khan) पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले में (Tunisha Sharma Death) मर्डर और सुसाइड दोनों एंगल से जांच करेगी।
तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide Case) शीजान खान (Sheezan Khan Arrest) की गिरफ़्तारी मामले में वालीव पुलिस का कहना है कि उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां ने शीजान खान (Sheezan Khan) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तुनिशा ने शीजान से परेशान होकर ही जान दी है। उनकी बेटी काफी समय से परेशान चल रही थी, जिसके चलते उसने (Tunisha Sharma Suicide) आत्महत्या कर ली। कहा ये भी जा रहा है कि तुनिशा और शीजान (Tunisha and Sheezan Relationship) रिलेशनशिप में थे। लेकिन कुछ दिन पहले ही शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया था, जिससे तुनिशा काफी परेशान थीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma News) अपनी मां और काम के चलते पहले से ही डिप्रेशन में थीं, जिसके लिए वह दवाईयां ले रही थीं। ऐसे में शीजान से ब्रेकअप को लेकर वह और भी परेशान रहने लगीं और 24 दिसंबर को उन्होंने सुसाइड (Tunisha Sharma Death) कर लिया। हालांकि तुनिशा के परिवार की शिकायत पर वालीव पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक्टर को अब पुलिस वसई कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद मुंबई पुलिस शीजान के खिलाफ रिमांड की भी मांग करेगी। दूसरी तरफ पुलिस, तुनिशा के सभी को-एक्टर्स से भी बात कर रही है और उनके स्टेटमेंट दर्ज कर रही है।
गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Movies) फितूर, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं। तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी। वे चक्रवर्तिन अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क शुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।
Published on:
25 Dec 2022 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
