
Duniya Vijay
शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर मागड़ी रोड पर स्थित तिप्पगोंडनहल्ली (टी जी हल्ली) झील में एक कन्नड़ फिल्म के स्टंट दृश्यों की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में दो अभिनेता-उदय कुमार और अनिल डूब गए जबकि फिल्म के मुख्य अभिनेता दुनिया विजय बाल-बाल बच गए। टी.जी. हल्ली बांध में डूबे दोनों अभिनेताओं को खोजने के लिए बचाव कार्य जारी है।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो दोनों कलाकारों की मौत हो गई है। तीसरे अभिनेता को बचा लिया गया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि निर्माता पर पुलिस केस दर्ज हो सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। घटना के वक्त टी जी हल्ली बांध में दुनिया विजय अभिनीत और नागशेखर निर्देशित कन्नड़ फिल्म मास्ती गुडी की अंतिम (क्लाइमेक्स) दृश्यों की शूटिंग चल रही थी। तीनों अभिनेताओं को कहानी के मुताबिक हेलीकॉप्टर से पानी में कूदना था। दोपहर करीब 2.48 बजे हेलीकॉप्टर के बांध के बीचों-बीच पहुंचने के बाद तीनों अभिनेता पानी में कूदे और कुछ पल तक तैरते दिखे लेकिन बाद में अनिल और उदय लापता हो गए जबकि दुनिया विजय तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल रहे। दोनों अभिनेताओं के तय समय में पानी से बाहर नहीं निकलने के बाद फिल्म की शूटिंग यूनिट ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी।
कई घंटों की कोशिशों के बावजूद बचाव कर्मियों को दोनों अभिनेताओं के बारे मेंं कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस के मुताबिक दोनों अभिनेताओं ने जीवन रक्षक जैकेट भी नहीं पहना हुआ था। बचावकर्मी, पुलिस और दोनों कलाकारों के सहयोगी अब उनके जीवित बचे होने की संभावना को क्षीण मान रहे हैं।
दोनों को नहीं आता था तैरना
मिली जानकारी के मुताबिक अनिल और उदय को बहुत अच्छी तरह तैरना नहीं आता था जिसके कारण प्रतिकूल हालात में फंसने के बाद वे तैरकर बाहर नहीं आ सके। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों खलनायकों को जीवन रक्षक जैकेट नहीं दिया गया था।
मौके पर नहीं थी तैयारी
मिली जानकारी के मुताबिक शूटिंग स्थल पर किसी हादसे से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजात नहीं किए गए थे। शूटिंग के दौरान अभिनेताओं के पानी में फंसने के बावजूद उन्हें तत्काल मदद नहीं पहुंचाई जा सकी। बिना जीवन रक्षक जैकेट और अनुभवी गोताखोरों की तैनाती के बिना ही बीच बांध में फिल्मी दृश्य फिल्माने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। शूटिंग पर सुरक्षा इंतजामों के नाम पर सिर्फ एक अग्निशमन वाहन तैनात था लेकिन ना तो एंबुलेंस था और ना ही स्पीड बोट।
बताया जाता है कि तीनों अभिनेताओं के पानी में कूदने के बाद एक नौका को उन्हेें वहां से लाना था लेकिन माना जा रहा है कि नौका के वहां समय पर नहीं पहुंचने के कारण ही हादसा हुआ। नौका का इंजन समय पर चालू नहीं हो पाया। इसके बाद पास ही तैनात एक साधारण नौका वहां पहुंची जिसके नाविक ने दुनिया विजय को अपनी जीवन रक्षक जैकेट दी और वे सुरक्षित किनारे पहुंचे सके। साधारण नौका जब तक उदय और अनिल के पास पहुंची उससे पहले ही वे डूब चुके थे। बताया जाता है कि शूटिंग से दृश्यों और हादसे की स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी नहीं किया गया था।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दोनों अभिनेताओं के डूबने की आशंका के बाद दोपहर करीब 3 बजे नियंत्रण कक्ष को मौके पर तैनात अग्निशमन विभाग ने खोज और बचाव दल भेजने का संदेश मिला। इसके तुरंत बाद ही बचाव टीम को मौके पर भेजा गया। जब दो घंटे तक बचाव कर्मियों को कोई सुराग नहीं मिला तो और भी दलों को तैनात किया गया।
Published on:
07 Nov 2016 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
