
farheen prabhakar
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री और जाने माने पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी फरहीन प्रभाकर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सैनिक' में काम किया था। फिल्म में अक्षय ने एक फौजी का किरदार निभाया था। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फरहीन ने इस फिल्म में अक्षय की बहन का किरदार निभाया था। फरहीन वैसे फिल्म में साइड रोल में नजर आई थीं, उनका चेहरा माधुरी दीक्षित से मिलता-जुलता होने के कारण दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
'जान तेरे नाम' से किया डेब्यू
फरहीन ने साल 1992 में आई फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'सैनिक', 'नजर के सामने', 'फौज', 'दिल की बाजी' और 'आग का तूफान' जैसी कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया। फरहीन हिंदी फिल्मों से उन दिनों अच्छा काम कर रहीं थीं। दिन प्रतिदिन उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हो रहा था कि उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ में भी कई फिल्में की...लेकिन ना जाने क्या हुआ कि वह अचानक से चकाचौंध भरी दुनिया से गायब हो गईं।
फिल्में छोड़ प्रभाकर से रचाई शादी
बता दें कि फरहीन ने फिल्में छोड़ने के बाद पूर्व क्रिकेटर प्रभाकर से शादी की थी। शादी से पहले दोनों का 4 साल तक अफेयर रहा। शादी के बाद फरहीन ने फिल्मों में वापसी की कोशिश की, लेकिन उनकी कमबैक फिल्म नहीं चली। फरहीन को अपने कॅरियर की कोई परवाह नहीं थी, वो वही करती थीं जो उनका मन चाहता था।
आज है एक सफल बिजनेसवुमन
बता दें कि फरहीन ना सिर्फ अपनी क्रिकेटर प्रभाकर की फैमिली को संभाल रही हैं बल्कि आज वो एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। फरहीन का अपना हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस है। वो नेचुरेंस हर्बल्स नाम की कंपनी की डायरेक्टर हैं जिसे उन्होंने अपने पति मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर खोला। पिछले 18 सालों से वो इस कंपनी को संभाल रही हैं।
Published on:
14 Apr 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
