24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब डारेक्टर ने मसाज के बहाने धर्मेंद्र से करवा ली थी एडल्ट फिल्म की शूटिंग…सीन देख सनी के उड़ गए थे होश, फिर…

कांति शाह ने अपने शॉट्स में Dharmendra के नंगे बदन को छोड़ उनके चेहरे को ही शूट किया।

2 min read
Google source verification
Sunny Deol Dharmendra

Sunny Deol Dharmendra

बॉलीवुड के दमदार एक्टर Sunny Deol ने मंगलवार को राजनीति में कदम रख लिखा है। उन्होंने 'बीजेपी' का दामन थाम लिया। लेकिन सनी के बारे में एक बात कम लोग ही जानते हैं की उनके पिता यानी Dharmendra से एक बार धोखे से बी-ग्रेड फिल्म की शूटिंग करा ली गई थी। वहीं जब इस सीन को सनी देओल ने देखा तो वह आग बबूला हो गए थे। आइए जानते हैं वो पूरा किस्सा...

दरअसल, 60 के दशक के एक्टर धर्मेंद्र ने उस जमाने में बी-ग्रेड फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले निर्देशक कांति शाह के साथ एक फिल्म में काम किया था। कांति शाह ने इस फिल्म के दौरान धोखे से धर्मेंद्र के साथ अपनी अडल्ट फिल्म में काम करवा लिया और धर्मेंद्र को इसका पता भी नहीं चला।

लेकिन कांति शाह ने अपनी हद तब पार की जब उन्होंने मसाज करवाने के बहाने धर्मेंद्र के नंगे बदन को अपने कैमरे में कैद कर लिया। उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि एक सीन के लिए उन्हें मसाज कराना होगा। इसके बाद ही उन्हें घुड़सवारी की सीन करना है। इसके लिए उन्हें अपनी सीने पर मसाज करना जरूरी है। कांती शाह की हरकातों से अंजान धर्मेंद्र ने बिना ना-नुकुर के मान ली। कांति शाह ने अपने शॉट्स में धर्मेंद्र के नंगे बदन को छोड़ उनके चेहरे को ही शूट किया।

वहीं जब कुछ लोगों ने सनी देओल को इस बात की खबर दे दी कि उनके पिता एक अडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं। ये सुनकर पहले तो सनी देओल को यकीन नहीं हुआ लेकिन सबूत देखने पर वो गुस्से से तिलमिला गए और उन्होंने तुरंत कांति शाह को फोन करके अपने घर बुलाया। घर बुलाकर सनी देओल ने कांति शाह को खूब सुनाया। यहां तक कि उन्होंने उनपर कानूनी कार्यवाही तक करने की धमकी दी।