scriptUorfi aka urfi javed share latest picture with javed akhtar said finally dada ji mil gaye | जावेद अख्तर संग पोज देती दिखीं उर्फी जावेद, तस्वीर शेयर कर बोलीं- फाइनली दादाजी मिल गए... | Patrika News

जावेद अख्तर संग पोज देती दिखीं उर्फी जावेद, तस्वीर शेयर कर बोलीं- फाइनली दादाजी मिल गए...

locationमुंबईPublished: Jan 08, 2023 01:41:13 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Uorfi Javed with Javed Akhtar : उर्फी जावेद ने मशहूर लेखक जावेद अख्तर से मुलाकात की है। इस दौरान उर्फी ने जावेद अख्तर के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो भी शेयर की और लोगों को बताया कि फाइनली उन्हें दादाजी मिल गए हैं।

uorfi_aka_urfi_javed_share_latest_picture_with_javed_akhtar_said_finally_dada_ji_mil_gaye_1.png
Uorfi Javed with Javed Akhtar
Uorfi Javed : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वे अक्सर ही अपने फैशन सेंस की वजह से हेटर्स के निशाने पर रहती हैं। दरअसल, उर्फी हर बार ही कुछ ऐसे अतरंगी कपड़े पहन लेती हैं कि लोग उन्हें क्रिटिसाइज करने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा बहुत कम ही बार होता है जब उन्हें पूरे कपड़ों में देखा जाता हो। हाल ही में एक्ट्रेस (Urfi Javed latest Photoshoot) ने पूरे कपड़े न पहनने का एक बड़ा कारण भी बताया था। उर्फी ने बताया था कि उन्हें पूरे कपड़े पहनने रैशेज हो जाते हैं, इसलिए वे पूरे कपड़े नहीं पहनती हैं। खैर ये तो बात हो गई उर्फी और उनके ड्रेसेज की। लेकिन अब एक्ट्रेस किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। जी हां, उर्फी को उनके दादाजी मिल गए हैं।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.