
अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के सितारे इन दिनों बुलंदियो पर हैं। एक समय था जब वे अपने खुद के डिजाइन किए अजीबोगरीब कपड़े पहनती थीं। लेकिन आज उनका यही फैशन इतना पाॅपुलर हो गया कि उन्हें अबू जानी और संदीप खोसला जैसे बड़े फैशन डिजाइनर ने मौका दिया। उर्फी के इतने कॉन्फिडेंस के साथ बोल्ड होने पर कुछ लोग उनकी तारीफ करते हैं, तो कुछ ने उनके फैशन सेंस पर आपत्ति जताई है। इस लिस्ट में अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने एक्ट्रेस के फैशन सेंस पर कमेंट किया।
बता दें कि बीते दिनों पहले करीना कपूर खान के एक शो के दौरान रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर बात की थी। जहां करीना कपूर ने उर्फी के आउटफिट्स को लेकर उनकी तारीफों के पुल बांधे थे और कहा था कि जिस आत्मविश्वास के साथ उर्फी अपने आउटफिट्स पहनकर पब्लिक में आती हैं, वह काबिले तारीफ है। वहीं रणबीर ने उर्फी जावेद के कपड़ों की च्वाइस को खराब बताया था।
जब यह वीडियो वायरल हुई तो उर्फी जावेद से इस बारे में पूछा गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी जावेद ने कहा कि 'कंट्रोवर्सी होना लाजिमी है। उन्हें रणबीर के कमेंट से फर्क नहीं पड़ता। करीना ने उनकी तारीफ की और यही उनके लिए काफी है।' उर्फी ने कहा कि 'पहले उन्हें लगा कि बेबो मजाक कर रही हैं, लेकिन जब वीडियो देखा तो तारीफ सुन लगा जैसे कुछ हासिल किया है।'
वहीं रणबीर कपूर के कमेंट पर उर्फी ने कहा कि 'वह भाड़ में जाएं। करीना ने उनकी तारीफ की है, अब तो क्या कहें। उर्फी ने कहा, रणबीर की औकात ही क्या है।' गौरतलब है कि जब करीना कपूर खान ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कहा था कि उर्फी जैसा कॉन्फिडेंस उनमें नहीं है। फैशन का मतलब ही खुद को खुलकर एक्सप्रेस करना होता है और उर्फी वह बखूबी करती हैं। करीना ने कहा था कि उर्फी जिस आत्मविश्वास के साथ खुद को रखती हैं, वह उन्हें काफी पसंद है।
Updated on:
09 Apr 2023 12:07 pm
Published on:
09 Apr 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
