Video: बिना कपड़ों के डॉल वाली ड्रेस में दिखीं उर्फी जावेद, हुई फजीहत! लोगों ने कहा- ‘दिखा दी औकात’
Urfi Javed Viral Video: अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद की फजीहत हो गयी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिना कपड़ों के डॉल वाली ड्रेस पहन कर एक वीडियो डाला है। जिसके बाद लोग उन्हें नसीहत दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, “गुड़िया के कपड़े उत्तर दिए इसने। ये नहीं सुधरेगी।” दूसरे ने लिखा, “ उर्फी ने डॉल को नं*गा करके औकात दिखा दी। जबकि तीसरे ने लिखा, “डॉल की प्रजाति माफ़ नहीं करेगी।”ये भी पढ़ें: मचअवेटेड एक्शन फिल्म ‘किल’ इस दिन होगी रिलीज, ‘खूनी’ पोस्टर रिलीज कर करण जौहर ने किया ऐलान