28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलवार-सूट पहनने के बाद फिर टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद, बाथटब में खड़े होकर दिया बोल्ड पोज

Urfi Javed Topless Photo : उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों दुबई में एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्हें बीच पर फुल कपड़ों में देखा गया था। अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 17, 2022

urfi_javed_shares_her_topless_photo_on_social_media_from_dubai_vacation.jpg

Urfi Javed share her Topless Photo

Urfi Javed Outfits : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के फैशन सेंस के तो क्या ही कहने। वे कब, कहां और क्या पहने दिख जाएं, इसकी उम्मीद करना लगभग नामुमकिन है। हाल ही कुछ ऐसा कारनामा उन्होंने कर दिखाया था दुबई में। जहां उर्फी ने बीच पर एक ऐसा आउटफिट पहना, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। एक्ट्रेस यहां फुल सलवार-सूट और दुपट्टा पहने दिखीं थीं। हालांकि अब उर्फी अपने पुराने फॉर्म में लौट आई हैं। इस बीच उन्होंने अपनी टॉपलेस फोटो (Uorfi Javed Topless Photo) शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी।

जैसे ही सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की टॉपलेस फोटो (Uorfi Javed Topless Photo) सामने आई तो फैंस भी उसपर अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। कई लोगों ने उर्फी की तारीफ की है तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि उर्फी जावेद ने अपनी यह तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि उर्फी ने अपना चेहरा बाहर खिड़की की ओर कर रखा है और फोटो बैक से क्लिक की गई है। एक्ट्रेस ने बॉडी के ऊपरी हिस्से में कुछ नहीं पहना है, जबकि नीचे लोअर कैरी किया है।

उर्फी जावेद की यह तस्वीर बाथरूम से ली गई है। जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दोनों हाथ को आगे की ओर फोल्ड कर रखा है। हालांकि तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी ने फिलहाल कोई कैप्शन नहीं दिया है। उनका ये बोल्ड लुक देखते हुए फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ठंडी में उर्फी को कपड़े पहनने की नसीहत भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़े - साड़ी में लटके-झटके दिखाते एयरपोर्ट पहुंची उर्फी जावेद, पल्लू गिराकर दिए हॉट पोज

यह भी पढ़े - समुंदर किनारे एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग गुपचुप एन्जॉय कर रहीं जाहन्वी कपूर!