27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन पर बैठीं उर्वशी रौतेला और बोलीं काट डालो मेरे बाल

मैं बाल कटवा रही हूं'। ईरानी मोरल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद माशा अमीनी का निधन हो गया। प्रदर्शन के दौरान कई ईरानियन महिलाओं व लड़कियों ने अपनी जान गवा दीं। वहीं 19 साल की उत्तराखंड की रहने अंकिता भंडारी....मैं इन सब महिलाओं के समर्थन में अपने बाल कटवा रही हूं।

less than 1 minute read
Google source verification
fojh0ekxebc8yph.jpeg

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले काफी वक्त से क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। लोगों ने एक्ट्रेस को ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल किया है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी ने अपने बाल कटवा लिए हैं। यह काम उन्होंने ईरान में हुई कुछ लड़कियों की हत्या के विरोध में किया है।


उर्वशी रौतेला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए इस बारे में बताया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्हें जमीन पर उकड़ू होकर बैठे देखा जा सकता है और वे बाल कटवा रही हैं।


तस्वीरें शेयर कर उर्वशी लिखती हैं, 'मैं बाल कटवा रही हूं'। ईरानी मोरल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद माशा अमीनी का निधन हो गया। प्रदर्शन के दौरान कई ईरानियन महिलाओं व लड़कियों ने अपनी जान गवा दीं। वहीं 19 साल की उत्तराखंड की रहने अंकिता भंडारी....मैं इन सब महिलाओं के समर्थन में अपने बाल कटवा रही हूं। महिलाओं का सम्मान कीजिए, यह महिलाओं के आंदोलन का एक वैश्विक प्रतीक है।


उर्वशी रौतेला ने लिखा, बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज, या किसी को भी यह तय नहीं करने देंगी कि वो कैसे कपड़े पहनें, या कैसा व्यवहार करें। जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं। अब फेमिनिज्म में एक नया जोश दिखेगा।