
varun dhawan
कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरा देश दहशत में है। आमजन से लेकर सेलेब्स तक अपने घर में रहने को मजबूर हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पीएम केयर में डोनेशन की पहल किए जाने के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियां सामने आ रही हैं। अक्षय कुमार के 25 करोड़ देने के बाद सलमान खान, वरुण धवन और सिंगर गुरु रंधावा भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
दान किए 55 लाख रुपए
कोरोना की लड़ाई में अब बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी अपना सहयोग किया है। दरअसल, वरुण ने कुल 55 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस धनरााशि में उन्होंने 25 लाख रुपए महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दिए हैं। वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा,'मैं पीएम केयर्स फंड में 30 रुपए के सहयोग की घोषणा करता हूं। हम इस से जीत जरूर पाएंगे। देश है तो हम हैं।'
भूषण कुमार ने दिए 12 करोड़ रुपए
डोनेट करने वालों की लिस्ट में अब टी—सीरीज के मालिक भूषण कुमार का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने 12 करोड़ रुपए दान किए हैं। भूषण ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया कि वो पीएम केयर फंड में 11 करोड़ रुपए दान करेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र सीएम फंड के लिए वो 1 करोड़ रुपए का दान करेंगे। साथ ही उन्होंने लिखा,'इस मुश्किल घड़ी को हम पार कर जाएंगे। घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।'
गुरु रंधावा और सब्यसाची ने भी डोनेशन दिया
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने ट्वीट करके पीएम केयर फंड में 20 लाख रुपए के दान देने का ऐलान किया है। डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने भी डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा-अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के बाद मैं अपने पर्सनल फंड से एक करोड़ रुपए पीएम रिलीफ फंड में देने की घोषणा करता हूं। इसके अवाला उन्होंने बताया कि उन्होंने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपए देने की भी घोषणा की है।
पीएम मोदी ने की सहयोग की अपील
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने इस फंड के जरिए सहयोग करने की अपील की। पीएम की अपील पर सबसे पहले अक्षय कुमार ने रुपए देने का घोषणा की।
ये बॉलीवुड स्टार्स कर रहे हैं मदद
इससे पहले ऋतिक रोशन, टीवी कॉमेडियन कपिल शर्मा, निर्माता-निर्देशक करण जौहर, आयुष्मान खुराना, निर्देशक नीतेश तिवारी, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, दीया मिर्जा ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जबकि साउथ के एक्टर्स प्रभास, महेश बाबू, रजनीकांत, पवन कल्याण , चिरंजीवी, जूनियर एटीआर और रजनीकांत आदि ने भी पीएम और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सीएम के राहत कोष में दान किए हैं।
Updated on:
29 Mar 2020 03:04 pm
Published on:
29 Mar 2020 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
