21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म भेड़िया को लेकर बड़ी खबर

53वें गोवा फिल्म फेस्ट में भेड़िया का प्रीमियर

less than 1 minute read
Google source verification
फिल्म भेड़िया को लेकर बड़ी खबर

फिल्म भेड़िया को लेकर बड़ी खबर

गोवा में 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आइएफएफआइ), गोवा में वरुण धवन और कृति सनोन की भेड़िया का भी प्रीमियर होगा। फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। पूरी टीम इस प्रीमियर के दौरान मौजूद रहेगी। 53वें आइएफएफआइ संस्करण में मधुर भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' का प्रीमियर भी होगा, जो 2 दिसंबर को रिलीज होगी।

इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हर साल फिल्म समारोह निदेशालय (सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत) और गोवा राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। पिछले संस्करणों में, कई महत्वपूर्ण फिल्मों का प्रीमियर यहां हुआ है और पूरे भारत के साथ-साथ दुनिया भर से मशहूर हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

53वां संस्करण, जो तीन सप्ताह से भी कम समय में शुरू होने वाला है, भी एक रोमांचक अफेयर होने वाला है। वरुण धवन और कृति सनोन के अलावा इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में दीपक डोबिरयाल और अभिषेक बनर्जी भी नज़र आएंगे। वहीं प्रीमियर के मौके पर निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजान भी मौजूद रहेंगे।

इतना ही नहीं, आइएफएफआइ में दर्शकों को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले पहले यह फिल्म देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा परेश रावल अभिनीत और अनंत महादेवन निर्देशित 'द स्टोरीटेलर' को इस साल आइएफएफआइ में प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही मधुर भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' जिसका प्रीमियर 2 दिसंबर Zee5 पर होगा, का प्रीमियर भी किया जाएगा। स्क्रीनिंग में कास्ट और क्रू भी शामिल हो सकते हैं।