
Vicky Kaushal
फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से तहलका मचाने वाले विक्की कौशल एक बार फिर से दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बार वह अपने फैंस को डराने की तैयारी में हैं। विक्की इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूत' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच उनकी इस अपमिंग फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है। इस पोस्टर को देख यकीनन आप सिहर उठेगें।
भानू प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'भूत' में विक्की काफी अलग किरदार में नजर आने वाले वाले हैं। इस फिल्म का पहला पोस्ट सामने आ चुका है। इस पोस्टर में वह काफी डारावने अंदाज में नजर आ रहे हैं। सामने पोस्टर में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल खिड़की से चीखते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये पोस्टर वाकई डरावना है।
इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही विक्की कौशल ने लिखा- 'डर की दुनिया में खो जाओ'। ये फिल्म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडनेकर खास भूमिका में दिखाई देंगी। एक्टर इन दिनों लगातार शानदार फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं। 'भूत' को शशांक खेतान-करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं
Published on:
10 Jun 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
