
Viral Video: एक्ट्रेस काजोल का वीडियो वायरल, देखिए ये कर क्या रही हैं
काजोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। वीडियो में काजोल एक मॉल से शॉपिंग करके बाहर निकल रही हैं। तभी एक छोटी बच्ची उनका पीछे करने लगती है और कुछ मांगती है।
काजोल सीधा अपनी कार के पास आती हैं और अंदर बैठ जाती हैं। एक्ट्रेस अपने पर्स से कुछ पैसे निकालती हैं और कार का दरवाजा खोलकर बच्ची को दे देती हैं। इसके तुरंत बाद एक छोटा बच्चा भी आ जाता है और काजोल से पैसे मांगने लगता है, लेकिन एक्ट्रेस उसे नजरअंदाज करते हुए तुरंत अपने कार का दरवाजा बंद कर लेती हैं और वहां से निकल जाती हैं।
बस यह रवैया लोगों को रास नहीं आया और एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो गईं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'दूसरा रुपए लेने आया तो नहीं दिया, क्या काजोल के पास पैसे की कमी आ गई है।'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या इज्जत है जब इतना फेमस होने के बाद भी इतने कंजूस हो कि कुछ दे नहीं सकते, तुम रियल की हीरोइन नहीं, तुम विलेन से भी बेकार हो। हालांकि कुछ लोगों ने काजोल को सपोर्ट भी किया और लिखा- "कुछ तो लोग कहेंगे.. यहां अगर वह पैसे देती हैं तो लोग कहेंगे कि यह कैमरे के लिए है, अगर वह नहीं देती हैं तो वे कहेंगे कि वह कितनी असंवेदनशील हैं।
काजोल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म त्रिभंगा में नजर आई थीं जो नेटफ्लिक्स की फिल्म थी। वहीं इससे पहले वह तान्हाजी द अनसंग वॉरियरर में अजय देवगन के साथ नजर आई थीं। फिल्म में वह अजय की पत्नी ही बनी थीं। अब काजोल फिल्म सलाम वेंकी में नजर आने वाली हैं।
Published on:
20 Oct 2022 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
