
Rekha
अपने जमाने के बेहद ही हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले vishwajeet chatterjee ने कई हिट फिल्में दी हैं। विश्वजीत और Rekha का एक किस्सा आज भी काफी मशहूर है। रेखा के साथ एक विश्वजीत ने एक सीन के दौरान बार-बार कट बोलने के बावजूद एक्टर ने उनके साथ सनी को जरी रखा।
दरआसल, उस दौर में रेखा का नाम बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिना जात था। बता दें कि एक सीन के दौरान अभिनेता विश्वजीत के साथ रेखा का सीन शूट होना था और अचानक एक्टर ने रेखा को कमर से जोर से पकड़ लिया और वे किसिंग सीन करने लगे। ये देख वहां मौजूद सभी लोग सीटियां बजा रहे थे और जमकर मजे भी ले रहे थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर ने 15 बार इस सीन के बाद कट बोला था, लेकिन विश्वजीत लगातार रेखा को किस करते रहे और उन्होंने रेखा को कसकर पकड़ कर रखा था। जैसे-तैसे रेखा ने विश्वजीत से खुद को छुड़वा। इसके बाद रेखा घंटो तक रोती रहीं। इस बात का खुलासा रेखा की बायोग्राफी पर लिखी बुक 'रेखा: दा इनटाइटल स्टोरी' में भी हुआ है।
Updated on:
27 Apr 2019 01:27 pm
Published on:
25 Apr 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
