18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेखा के साथ सबके सामने जब ये एक्टर ने लगातार करता रहा उन्हें KISS, घंटों फूट-फूट कर रोती रही एक्ट्रेस, फिर…

इसके बाद जैसे-तैसे Rekha ने विश्वजीत से खुद को छुड़वा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rekha

Rekha

अपने जमाने के बेहद ही हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले vishwajeet chatterjee ने कई हिट फिल्में दी हैं। विश्वजीत और Rekha का एक किस्सा आज भी काफी मशहूर है। रेखा के साथ एक विश्वजीत ने एक सीन के दौरान बार-बार कट बोलने के बावजूद एक्टर ने उनके साथ सनी को जरी रखा।

दरआसल, उस दौर में रेखा का नाम बोल्ड एक्ट्रेसेस में गिना जात था। बता दें कि एक सीन के दौरान अभिनेता विश्वजीत के साथ रेखा का सीन शूट होना था और अचानक एक्टर ने रेखा को कमर से जोर से पकड़ लिया और वे किसिंग सीन करने लगे। ये देख वहां मौजूद सभी लोग सीटियां बजा रहे थे और जमकर मजे भी ले रहे थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर ने 15 बार इस सीन के बाद कट बोला था, लेकिन विश्वजीत लगातार रेखा को किस करते रहे और उन्होंने रेखा को कसकर पकड़ कर रखा था। जैसे-तैसे रेखा ने विश्वजीत से खुद को छुड़वा। इसके बाद रेखा घंटो तक रोती रहीं। इस बात का खुलासा रेखा की बायोग्राफी पर लिखी बुक 'रेखा: दा इनटाइटल स्टोरी' में भी हुआ है।