
हॉरर फिल्म देखने के बाद अपने साए से डरने लगेंगे आप
अगर आप हॉरर फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं और आप अब इन फिल्मों से बोर हो गए हैं तो आपको ये फिल्में जरूर देखनी चाहिए। फिल्म देखने से पहले आप ये जरूर पक्का कर लें कि आपको पूरा हनुमान चालिसा याद हो। इन फिल्मों को देखने के बाद आपको अपने साए तक से डर लगने लग जाएगा। भुतहा फिल्मों से लेकर रहस्यमयी फिल्मों के मामले में ऐसी फिल्म हैं जिसे देखकर आपका गला सूख जाए। चलिए आज आपको बताते हैं ऐसे ही हॉरर फिल्मों के बारे में जिसे देखने से पहले आज भी लोग 10 बार सोचते हैं।
डरावनी फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम है 'द मिस्ट'। इस फिल्म में अचानक एक दिन पूरे शहर में कोहरा छा जाता है और ये सब कुछ अचानक से होता है। इसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं चलता। बाहर से डरावनी आवाज आने लगती है। लोग इस आवाज को सुनकर हक्का-बक्का रह जाते हैं। उन्हें उस वक्त कुछ समझ नहीं आता। ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
अंधेरे में जाने से पहले सबको डर लगता है। कई लोगों को तो अंधरे से इतना डर लगता है कि वो अकेले अंधेरे में जा नहीं सकते। बता दें कि फिल्म ‘लाइट्स आउट’ देखने के बाद आपको अंधेरे से डर कई गुना बढ़ जाएगा। ये फिल्म डरावनी फिल्मों में से एक है। ये फिल्म एक ऐसे भूत की कहानी है जो सिर्फ अंधेरे में ही सामने आता है। लाइट्स ऑफ होने के बाद भूत 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली हो जाता है। अगर आपको हॉरर फिल्मों से प्यार है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए
ये फिल्म सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है। इसे देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी आप सोच भी नहीं पाएंगे की इस फिल्म की एंडिंग इतनी खतरनाक होगी। ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं।इस फिल्म में कुछ दोस्तों को कटा हुआ हाथ मिलता है जिसे देखने के बाद वो काफी डर जाते हैं। हालांकि बाद में उन्हें पता चलता है कि वो इस हाथ की मदद से आत्मा से बात कर सकते हैं। बाद में वो सारे दोस्त इसे गेम की तरह खेलने लगते पर बाद में ये गेम काफी खतरनाक साबित होता है।
हॉरर फिल्में तो आपने बहुत सी देखी होंगी, पर क्या कोई ऐसी फिल्म के बारे में सुना है जो खुद शापित हो? फिल्म को शापित माना गया। इसकी शूटिंग के दौरान ही सेट पर आग लग गई और पूरे शूट में सिर्फ वो बेडरूम बच गया जहां हॉरर सीन शूट किए जाते थे। इसके साथ ही दावा किया जाता है कि फिल्म की मेकिंग के दौरान इससे जुड़े 20 लोगों की अलग-अलग कारणों के चलते मौत हो गई थी। ये फिल्म सबसे ज्यादा डराने वाली फिल्मों में से एक है। शुरुआत में ये फिल्म बहुत हसीन लगती है पर बाद में ये फिल्म उतनी ही भयानक हो जाती है। आप ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
Updated on:
18 Feb 2024 01:33 pm
Published on:
18 Feb 2024 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
