तस्वीरों में देखिए कौन-कौन पहुंचा शाहिद की शादी के रिशेप्शन में
चॉकेलेटी एक्टर शाहिद कपूर ने रविवार रात एक पांच सितारा होटल में अपनी शादी का शानदार रिशेप्शन दिया। जश्न में बॉलीवुड के कई दिग्गज चेहरे शामिल हुए। लेकिन शाहिद की आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' की एक्ट्रेस करीना कपूर जलसे में शामिल नहीं हुईं।
चॉकेलेटी एक्टर शाहिद कपूर ने रविवार रात एक पांच सितारा होटल में अपनी शादी का शानदार रिशेप्शन दिया। जश्न में बॉलीवुड के कई दिग्गज चेहरे शामिल हुए। लेकिन शाहिद की आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' की एक्ट्रेस करीना कपूर जलसे में शामिल नहीं हुईं।
हालांकि कुछ समय पहले करीना ने कहा था कि अगर शाहिद उन्हें बुलाएंगे तो वो जरूर जाएंगी।रिशेप्शन में सोनाक्षी सिन्हा, करन जौहर भी नजर नहीं आए।
रिशेप्शन में अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर और रनवीर सिंह भी नजर आए। खास बात ये रही कि रिसेप्शन पार्टी को डिजाइन करने वाले मशहूर वेडिंग स्टाइलिस्ट वही थे जिन्होंने सलमान खान की बहन की शादी की थीम डिजाइन की थी।
पार्टी में आलिया भट्ट भी पहुंचीं, जो शाहिद की आने वाली फिल्म 'शानदार' की हीरोइन हैं। वह शाहिद को बधाई देने खूबसूरत ऑफ इंडो वेस्टर्न ड्रेस में पहुंचीं।
प्रीति जिंदा गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
वहीं, कंगना रनौत ने भी गुलाबी साड़ी पहनकर पार्टी की शान बढ़ाई। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
श्रद्धा कपूर सफेद अनारकली में पहुंचीं....
रनवीर सिंह ने शादी के जश्न में खुलकर हिस्सा लिया....