
Sunny leone
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही हैं। दरअसल सनी लियोन की बायोपिक हाल में रिलीज हुई है। यह एक वेब सीरीज है और इसमें उनके एडल्ट इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक के सफर को दिखाया गया है। सबसे खास बात यह है कि सनी ने इसमें खुद का किरदार खुद ही निभाया है। इस फिल्म का नाम है 'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन'। इसमें सनी लियोन ने खुद अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
करनजीत कौर कैसे बनी एडल्ट फिल्मों की स्टार:
इस फिल्म में एक साधारण लड़की के एडल्ट फिल्मों की स्टार बनने के पीछे के राज का खुलासा किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि सनी लियोन यानी करनजीत कौर किसी साधारण लड़की की तरह ही थीं। जब उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनकी जिंदगी में तूफान सा आ गया था।
जब पहली बार देखी थी एडल्ट फिल्म:
करनजीत कौर का एडल्ट फिल्मों में भी परिचय एक आम लड़की की तरह ही था। जब सनी ने पहली बार एडल्ट फिल्म देखी थी तो उन्हें काफी खराब लगा था। 'करनजीत कौर: द अनटोल्ट स्टोरी. में सनी लियोन से जुड़े ऐसे ही खुलासे देखने को मिलेंगे।
केरल बाढ़ पीड़ितों को भिजवाया 1200 किलो अनाज:
केरल में इन दिनों बाढ़ पीड़ितों को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड भी वहां के लोगों की मदद कर रहा है। इन लोगों में अब सनी लियोन का नाम भी जुड़ गया है। सनी लियोन और उनके पति डेनियल ने भी करीब 1200 किलों अनाज भिजवाया है। सनी ने बताया है कि वो वहां के लोगों के लिए चावल और दाल भिजवा रही हैं।

Published on:
26 Aug 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
