21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अक्षय कुमार-ट्विंकल ने सरेआम की थी ऐसी अश्लील हरकत, होना पड़ा था गिरफ्तार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स में से हैं जो कि विवादों से दूर रहते हैं। लेकिन एक बार उनको लेकर ऐसा विवाद हो चुका है कि उन्हें गिरफ्तार तक होना पड़ा था।

2 min read
Google source verification
Akshay and twinkle

Akshay and twinkle

अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वे एक सिख योद्धा के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स में से हैं जो कि विवादों से दूर रहते हैं। लेकिन एक बार उनको लेकर ऐसा विवाद हो चुका है कि उन्हें गिरफ्तार तक होना पड़ा था। दरअसल, एक फैशन शो के दौरान वर्ष 2009 में उन पर अश्लीलता का आरोप लगा था। इस विवाद में उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना भी शामिल थीं।

वर्ष 2009 में अक्षय कुमार लैक्में फैशन वीक के लिए रैंप वॉक कर रहे थे। इस दौरान अक्षय कुमार पहली रो में बैठी अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के पास आए। अक्षय कुमार ने उनसे अपनी पैंट का बटन खोलने के लिए कहा। पहले तो वह घबरा गईं लेकिन बाद में ट्विंकल ने अक्षय की पैंट का बटन खोल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसको लेकर काफी विवाद हुआ और अक्षय व उनकी पत्नी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा।

मुंबई के एक सोशल एक्टिविस्ट अनिल नायर ने अन दोनों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज कराया था। साथ ही इवेंट के आयोजक पर भी केस दर्ज हुआ। इस मामले में पुलिस ने ट्विंकल और अक्षय को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि दोनों को तुरंत जमानत भी मिल गई थी। साल 2013 में मुंबई हाईकोर्ट ने इस कपल के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।