13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्शकों के दिलों पर छार्इ बाहुबली-2, जारी है जबरदस्त कमार्इ का सिलसिला, जल्द 1000 करोड़ का भी छू लेगी आंकड़ा

एस. एस. राजमौली की फिल्म 'बाहुबली-2' के रिकाॅर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। फिल्म का कलेक्शन सप्ताह भर से ज्यादा गुजरने के बावजूद थमता नहीं दिख रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

May 07, 2017

एस. एस. राजमौली की फिल्म 'बाहुबली-2' के रिकाॅर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। फिल्म का कलेक्शन सप्ताह भर से ज्यादा गुजरने के बावजूद थमता नहीं दिख रहा है। फिल्म के रिलीज होने के बाद कलेक्शन में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गर्इ है आैर अब भी सिनेमाघरों में ये फिल्म लोगों को अपनी आेर खींच रही है।

एक फिल्मी वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म ने दुनिया भर में करीब 925 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमार्इ की है आैर अब फिल्म जल्द ही एक हजार करोड़ रुपए कमाने का आंकड़ा पार कर लेगी। वेबसाइट के मुताबिक भारत में फिल्म ने नेट 587 करोड़ रुपए कमाए हैं, वहीं विदेशों में ये फिल्म 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।

वहीं फिल्म समीक्षक तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने 266.75 करोड़ रुपए की कमार्इ की है। पहले हफते की कमार्इ के लिहाज से देखें तो ये फिल्म बाॅलीवुड के दूसरे स्टार्स के आगे कहीं नहीं टिकती है। जहां सुल्तान ने पहले हफते में 197.54 करोड़ का कारोबार किया, वहीं दंगल ने 229.16 करोड़ कमाए, जबकि बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन ने ही पहले सप्ताह में 247 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमार्इ की है।

बाहुबली-2 ने दंगल आैर पीके के दुनियाभर में कमार्इ के रिकाॅर्ड को पहले ही तोड़ दिया है। पीके ने अब तक 792 करोड़ आैर दंगल ने 740 करोड़ रुपए की कमार्इ की है। उम्मीद की जा रही है कि बाहुबली-2 बहुत जल्द 1000 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी।

ये भी पढ़ें

image