
ये रिश्ता क्या कहलाता है
टीवी का मशहूर रियलिटी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ( Ye Rishta Kya Kahlata Hai ) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल हाल में इस शो में 5 साल लीप आया था। इस वजह से शो के कई एक्टर्स को शो को अलविदा कहना पड़ा। अब खबरों के मुताबिक शो में लव और कुश का रोल निभाने वाले चाइल्ट एक्टर्स भी शो से रुकसत ले चुके है। वह सीरियल में अखिलेश के जुड़वा बेटों का किरदार अदा कर रहे थे।
इस बात की जानकारी एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘थैंक यू राजन सर, टीम डीकेपी और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फैमिली। ये केवल रील परिवार नहीं ये हमारे लिए एक रियल परिवार है। ये मीठी यादों और बहुत सारी मस्ती के साथ ढाई साल की अविस्मरणीय सफर था। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बड़ा धन्यवाद। सम्मान के साथ श्रेष्ठ और शुभ।’
गौरतलब है कि इससे पहले पारुल चौहाल और मोहिना सिंह भी शो को अलविदा कह चुके हैं।
Published on:
12 Jun 2019 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
