Yentamma Song Release : सलमान खान की फिल्म किसी की भाई किसी की जान का नया गाना येंतम्मा रिलीज़ हो गया है। खास बात ये है कि सलमान खान के इस गाने में आरआरआर फेम राम चरण का कैमियो भी है। सलमान और राम चरण को साथ देखना इन दोनों सितारों के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान (Salman Khan) खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) इस महीने अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इस बीच फिल्म का नया गाना 'येंतम्मा' (Yentamma Song) रिलीज हो गया है। फुली एनर्जी से भरे इस गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। वहीं पहली बार सलमान खान लुंगी पहनकर अन्य स्टार्स के साथ डासं करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं मेकर्स ने सरप्राइज के तौर पर गाने में RRR स्टार राम चरण (Ram Charan) का कैमियो भी रखा है।
'येंतम्मा' गाने में राम चरण की एंट्री के बाद से ही इसका लेवल और ज्यादा हाई हो गया है। राम चरण स्टेज पर चढ़कर सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश के साथ जमकर लुंगी उठाकर डांस करते नज़र आ रहे हैं। सलमान और राम चरण को साथ देखना इन दोनों सितारों के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
बता दें कि सलमान खान स्टारर 'येंतम्मा' गाने में साउथ का टच देने की पूरी कोशिश की गई है। इसमें सलमान ने पीले रंग की शर्ट और सफेद रंग की लुंगी पहनकर डांस में धमाल मचाया है। वहीं रैपर रफ्तार ने गाने में रैप किया है। जबकि विशाल ददलानी और पायल ने इसे गाया है। इसमें तेलुगू भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर के साथ फिल्माए गए इस गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इसी महीने ईद पर रिलीज़ होगी। फिल्म में काफी लंबी चैड़ी स्टार कास्ट मौजूद है, जिसमें एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, मालविका शर्मा और राघव जुयाल जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं। फिल्म का टीजर और कई गाने पहले ही रिलीज़ कर दिए गए हैं। अब फैंस को इसके ट्रेलर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।