कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' ने ऑडियंस को किया फुली इम्प्रेस, ट्विटर पर हो रही जमकर वाहवाही
मुंबईPublished: Mar 17, 2023 03:10:33 pm
Zwigato Twitter Review : नंदिता दास के निर्देशन में बनी कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को ओपनिंग डे पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस बीच यूजर्स ट्विटर पर जमकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
डायेरक्टर नंदिता दास (Nandita Das) की फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) 17 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। इसमें वे कपिल मानस के रोल में फूड डिलीवरी ब्वॉय बने हैं। जबकि एक्ट्रेस शाहाना ने उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाई है। नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म 'ज्विगाटो' एक डिलीवरी एजेंट की लाइफ में आने वाली तमाम प्रॉबल्म्स पर बेस्ड है जो महामारी के बाद के दौर में रेटिंग और डिलीवरी नंबरों के साथ बने रहने के लिए संघर्ष करता है।