मुंबई। आलिया भट्ट की उड़ता पंजाब बेशक बॉक्स ऑफिर पर न चली हो, लेकिन उनके अभिनय की हर किसी ने तारीफ की है। हाल ही आलिया ने अपने कॅरियर से जुड़ी कई बाते साझा कीं। एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में आलिया ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आलिया ने कहा , 'एक्टिंग मेरे लिए जिंदगी में दूर तक जाने वाली कमिटमेंट और सिंगिंग एक ऐसी चीज है, जो मुझे बेहद पसंद है, लेकिन मैं नहीं जानती कि मैं इसे अपनी जिंदगी में कहां तक साथ ले जाउंगी, क्योंकि अभिनय मेरा पति है और सिंगिग बॉयफ्रैंड...।