17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Revealed:कौन है आलिया का हसबैंड और बॉयफ्रेंड? जानिए

आलिया का उनके कथित बॉयफ्रैंड सिद्धार्थ से ब्रेकअप हो चुका है, फिर उन्होंने किसे बताया अपना पति और बॉयफ्रैंड...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jul 09, 2016

alia bhatt

alia bhatt

मुंबई। आलिया भट्ट की उड़ता पंजाब बेशक बॉक्स ऑफिर पर न चली हो, लेकिन उनके अभिनय की हर किसी ने तारीफ की है। हाल ही आलिया ने अपने कॅरियर से जुड़ी कई बाते साझा कीं। एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में आलिया ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आलिया ने कहा , 'एक्टिंग मेरे लिए जिंदगी में दूर तक जाने वाली कमिटमेंट और सिंगिंग एक ऐसी चीज है, जो मुझे बेहद पसंद है, लेकिन मैं नहीं जानती कि मैं इसे अपनी जिंदगी में कहां तक साथ ले जाउंगी, क्योंकि अभिनय मेरा पति है और सिंगिग बॉयफ्रैंड...।

आलिया का हॉलीवुड प्रेम...
आलिया भट्ट ने बातचीत में हॉलीवुड, लॉलीवुड (पाकिस्तानी सिनेमा), टॉलीवुड (साउथ इंडियन सिनेमा), नॉलीवुड (नाइजीरियन सिनेमा) जैसी इंस्डट्री की फिल्में करने की ख्वाहिश भी जाहिर की। इनमें आलिया की प्रायोरिटी हॉलीवुड है। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है, जहां हर कलाकार काम करने की इच्छा रखता है। चाहे वह छोटा कलाकार हो या बड़ा कलाकार...।

जेनिफर की फैन आलिया
आलिया भट्ट ने हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस की बहुत बड़ी फैन हैं। उनके अभिनय की वो कायल हैं। वह जेनिफर लॉरेंस जैसे किरदार करने की तमन्ना रखती हैं। उन्होंने कहा कि जेनिफर ने कुछ ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनमें परफॉर्मेंस की बहुत गुंजाइश होती है। ऐसे किरदारों से सीखने को बहुत मिलता है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग