22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलराज सिंह बने MTV रोडीज X4 के विजेता, बिग बॉस में जाना है सपना

एमटीवी रोडीज एक्स4 के विजेता बनने पर बलराज सिंह खेहरा को इनाम में मिली रेनॉ डस्टर कार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 20, 2016

balraj singh khehra

balraj singh khehra

नई दिल्ली। पंजाब के जालंधर के रहने वाले बलराज सिंह खेहरा टेलीविजन प्रोग्राम एमटीवी रोडीज एक्स4 के विजेता बने हैं। बलराज अब दूसरे रियलिटी शो के तौर पर बिग बॉस में भाग लेना चाहते हैं। इस शो के दौरान टीवी एक्टर कुंद्रा गैंग में शामिल बलराज को बतौर इनाम रेनॉ डस्टर कार मिली है।

13 वें सीजन के विजेता बने
एमबीए पास 27 वर्षीय बलराज रोडीज एक्स4 के आखिरी टास्क को पूरा करने के बाद 13 वें सीजन के विजेता बने हैं। अब उनका सपना बिग बॉस में हिस्सा लेकर फिल्मों में काम करना है। बलराज ने कहा है कि वो हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय करना चाहते हैं। उनके इस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले आज यानी सोमवार शाम एमटीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था।


फिटनेस ट्रेनर है बलराज
बलराज सिंह का जन्म पंजाब के तरनतारन के खडूरसाहिब में हुआ। वो 6 साल से जालंधर सिटी में रह रहे हैं तथा सीटी इंस्टीट्यूट में फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्हें दुख है कि पंजाब के युवाओं को ड्रगिस्ट कहकर बदनाम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसा कहने वाले जरा रोडीज देख लें, ऐसे होते हैं पंजाबी। उन्हें पंजाबी होने पर मान है।

ये भी पढ़ें

image