17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस टीवी कपल की डेटिंग बनी मुसीबत, चैनल ने दी निकालने की धमकी

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के स्टार रोशन मेहरा और कांची सिंह सीरियल में 'नक्ष' और 'गायत्री' का किरदार निभाते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Aug 13, 2016

Kanchi Singh

Kanchi Singh

मुंबई। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के स्टार रोशन मेहरा और कांची सिंह सीरियल में 'नक्ष' और 'गायत्री' का किरदार निभाते हैं। सीरियल में रोहन और कांची एक दूसरे के भाई-बहन (कजन) हैं। लेकिन उन्हें लेकर ये खबरें अब आम हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। स्पॉट बॉय डॉट कॉम के करीबी सूत्रों से बताया गया है कि ऑन स्क्रीन भाई-बहन (कजिन) का किरदार निभाने वाले रोशन मेहरा और कांची सिंह को स्टार प्लस चैनल की

तरफ से अपने डेटिंग की खबरों को ज्यादा चर्चित न करने के लिए आगाह किया गया है। चैनल ने ये हिदायत दी कि वो अपनी डेटिंग की ये बात दर्शकों में जाहिर न होने दें, क्योंकि इससे सीरियल की ऑडियंस पर गलत असर पड़ेगा। चैनल की तरफ से ये भी धमकी दी गई है यदि उनकी डेटिंग की खबरें ऐसी ही आम होती रही को दोनों को सीरियल से बाहर कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार प्लस पर बहुत दिनों से चल रहा है। टीआरपी रेटिंग में भी ये सीरियल कई बार आए दिनों टॉप 5 सीरियल्स में जगह बनाता आया है।

ये भी पढ़ें

image