मुंबई। छोटे पर्दे की 'नागिन' मौनी रॉय ने अपनी डेब्यू मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है। वे अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। अक्षय के फैन क्लब ने इस फिल्म के सेट पर क्लिक की गई मौनी और अक्षय की फोटोज ट्विटर पर शेयर की है।
इन फोटोज में अक्षय कुमार धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, जबकि मौनी रॉय साड़ी और वे-बन हेयर स्टाइल में दिख रही हैं। अक्षय और मौनी रॉय की इन फोटोज को देखकर लगता है कि फिल्म का बैकड्रोप बंगाली है।
मौनी तस्वीर में काफी खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लग रही हैं। पहले खबर थी कि मौनी को सलमान खान लॉन्च करने जा रहे हैं। हालिया कहा जा रहा है कि सलमान ने ही अक्षय कुमार की फिल्म के लिए मौनी का नाम सुझाया था। मौनी रॉय की सलमान खान से मुलाकात बिग बॉस 10 के दौरान हुई थी।