मुंबई। सनी लियोन इन दिनों अपनी अगली फिल्म वन नाइट स्टैंड को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया। सनी ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि यह फिल्म 22 अप्रेल को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट ने किया है।
बता दें कि इस फिल्म में सनी के साथ तनुज विरानी लीड भूमिका में दिखाई देंगे। सनी ने यूट्यूब पर वीडियो के जरिए की यह अपील की है कि फिल्म के पोस्टर में क्या लिखा है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वन नाइट स्टैंड की थीम क्या है?