हम आपको बता उदें कि टीजर शुरू होता है, कंवलजीत के डायलॉग से, जो फिल्म में नेहा शर्मा के पिता बने हैं, इसके बाद रेखा भारद्वाज की आवाज में कोई फरियाद। लेकिन फिर आता है सरप्राइज- वही पुराना गाना, जिसने 15 साल पहले, सबके दिल में जगह बनाई, जगजीत सिंह की आवाज में कोई फरियाद...और इसे सुनते ही आप संगीत की दुनिया में खो जाएंगे।