9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाइक सवार तीन भाइयों को रौंदा, दो की मौत के बाद हंगामा काटा

पुलिस को देरी से पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने जलेसर-निधौली रोड को दो घण्टे तक जाम लगाकर हंगामा काटा।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Oct 17, 2018

SDM jalesar

SDM jalesar

एटा। निधौली कला थाना क्षेत्र के जलेसर रोड के रशीदपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार मैक्स पिकअप ने एक ही परिवार के बाइक सवार तीन भाइयों को रौंद दिया। इनमें से दो भाइयों की जिला अस्पताल ले जाते मौत हो गई। तीसरा भाई शांतिलाल गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को देरी से पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने जलेसर-निधौली रोड को दो घण्टे तक जाम लगाकर हंगामा काटा।

तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

दुर्घटना की लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस घटना को हल्के में लिया। बहुत देर से पहुंची। इसके चलते घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल सका। स्थानीय लोगों ने तीनों घायल भाइयों को एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। नरेन्द्र तथा लेखराज ने रास्ते में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों न रास्त जाम कर हंगामा किया। महिलाएं सड़क पर बैठ गईं।

एसडीएम ने खुलवाया जाम

बाद में मौके पर जलेसर की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) प्रेरणा सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जलेसर राजा बाबू सिंह ने पहुँचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम। गम्भीर हालत के चलते शांतिलाल को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।