28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड फेल, कोचिंग से लौट रही युवती से छेड़छाड़, अगवा करने की कोशिश

समय बीतने के साथ एंटी रोमियो दल का खौफ मनचलों के दिल से निकलता जा रहा है। इसीएलिए आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Jun 24, 2019

victim

यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड फेल, कोचिंग से लौट रही युवती से छेड़छाड़, अगवा करने की कोशिश

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में एंटी रोमियो स्क्वायड फेल हो गया है। योगी सरकार आने के बाद इस मनचलों को सबक सिखाने और छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस दल का गठन किया गया था। समय बीतने के साथ एंटी रोमियो दल का खौफ मनचलों के दिल से निकलता जा रहा है। इसीएलिए आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं।

खेतों में काम कर रहे लोगों ने बचाया

ताजा मामला मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर रोड का है, जहां कोचिंग से घर लौट रही छात्रा के साथ शोहदों ने छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं शोहदों ने उसे जबरन घसीटकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। तभी छात्रा की चीख पुकार सुन खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी युवक सलमान को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर मजामत करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें- नाली सफाई को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष,कई लोग घायल, देखें वीडियो

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया वहीं पीड़िता की पति की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ अलीगंज अजय भदौरिया आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की बात कहते नजर आए।