
महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सक दंपति को लेकर किया ऐसा खुलासा कि स्वास्थ्य विभाग में मच गया हड़कंप
एटा। जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने एक चिकित्सक दंपति पर अश्लील मैसेज भेजने का आऱोप लगाया है। आरोप लगाने वाली महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने निधौलीकलां स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक दंपति पर परेशान का आऱोप लगाया है। महिला स्वास्थ्य अधिकारी का आरोप है कि चिकित्सक दंपति लगातार उसे अश्लील मैसेज भेज रहे हैं और धमका रहे हैं। महिला चिकित्सक का पति सीएमओ कार्यालय में तैनात है। आरोप है कि महिला चिकित्सक अपने पति का रौब दिखा कर डराती धमकाती है। मामले में महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने शहर कोतवाली में एफआईआऱ दर्ज कराई है साथ ही सबूत के तौर पर पुलिस को मैसेज का प्रिंट आउट भी दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या कहना है पुलिस का
मामले में प्रभारी सीएमओ डॉ भगवान दास का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं सीओ सिटी वरुण कुमार का कहना है कि महिला स्वास्थ्य अधिकारी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
23 Oct 2018 07:41 pm
Published on:
23 Oct 2018 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
