8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सक दंपति ने भेजे अश्लील मैसेज

जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने निधौलीकलां स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक दंपति को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Oct 23, 2018

Lady Doctor

महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सक दंपति को लेकर किया ऐसा खुलासा कि स्वास्थ्य विभाग में मच गया हड़कंप

एटा। जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने एक चिकित्सक दंपति पर अश्लील मैसेज भेजने का आऱोप लगाया है। आरोप लगाने वाली महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- VIDEO पत्नी मीरा यादव के आरोपों पर सभापति रमेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, पूर्व विधायक बेटे के साथ आए सामने

क्या है मामला

जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने निधौलीकलां स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक दंपति पर परेशान का आऱोप लगाया है। महिला स्वास्थ्य अधिकारी का आरोप है कि चिकित्सक दंपति लगातार उसे अश्लील मैसेज भेज रहे हैं और धमका रहे हैं। महिला चिकित्सक का पति सीएमओ कार्यालय में तैनात है। आरोप है कि महिला चिकित्सक अपने पति का रौब दिखा कर डराती धमकाती है। मामले में महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने शहर कोतवाली में एफआईआऱ दर्ज कराई है साथ ही सबूत के तौर पर पुलिस को मैसेज का प्रिंट आउट भी दिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- सभापति रमेश यादव की दूसरी पत्नी मीरा यादव के बारे में सामने आई बड़ी जानकारी...

क्या कहना है पुलिस का

मामले में प्रभारी सीएमओ डॉ भगवान दास का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं सीओ सिटी वरुण कुमार का कहना है कि महिला स्वास्थ्य अधिकारी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।