
फर्जी आधार पर सिम अलॉट करा दे रहे थे आपराधिक वारदात को अंजाम, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
कासगंज। जनपद इलाके में बीती 13 अक्टूबर की रात दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने दो छैमार गिरोह के सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर किया है। दोनों चोरों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा, तीन कारतूस, चोरी के दौरान प्रयुक्त की गई वैगनार कार के अलावा चोरी की गई नकदी को भी बरामद किया है। गिरफ्त में आये चोर बदायूं, बरेली के रहने वाले हैं।
री के फिराक में थे शातिर
पुलिस कार्यालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि ये दोनों शातिर चोर अनिल खां निवासी गढि़या पैगमपुर थाना हजपतपुर जनपद बदायूंं, दानिश पठान निवासी मोहल्ला दिसौली जनपद बरैली के रहने वाले हैं। बीते दिनों चोरों ने ढोलना थाना क्षेत्र के गांव भरसौली जंगल और नरायन नगला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जहां दो चोरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। तीन चोर ग्रामीण को गोली मारकर फरार हो गए थे, जिनमें से पुलिस ने दो को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में जनपद में वैगनार कार से घूम रहे थे।
फर्जी आधार पर ले रखा है सिम
इसी बीच चोरों ने स्वाट टीम प्रभारी मुकेश कुमार की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने अपना वचाव करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कब्जे से दो तमंचा, तीन कारतूस, एक वैगनार कार के अलावा चोरी के ढाई हजार रूपए की नकदी बरामद की है। अशोक कुमार ने बताया कि ये बरेली, बदायूं के चोर हैं। ये किसी दूसरे के आधार कार्ड लगाकर नंबर चला रहे थे। राजेश खां नाम का मुख्य आरोपी फरार चल रहा है। जल्द ही उसे जेल भेजा जायेगा।
Published on:
23 Oct 2018 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
