
एटा। कोरोना वायरस लगातार यूपी में अधिकारियों की जान ले रहा है। इस क्रम में एटा के एएसपी क्राइम राहुल कुमार (45) की भी कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने सरकारी आवास पर खुद को होम आइसोलेट किया था। इस बीच बुधवार सुबह हालत खराब होने पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल एयरलिफ्ट करके ले जाते समय बरेली के एसडीएम प्रशांत कुमार का भी निधन हो गया।
बता दें कि मूल रूप से इलाहबाद के रहने वाले एएसपी राहुल कुमार के भाई की भी पिछले सप्ताह कोरोना से मौत हो गई थी। उनकी भी तबियत तभी से खराब चल रही थी। जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने अपने बच्चों को दिल्ली भेज दिया और खुद आइसोलेट हो गए। लेकिन बुधवार को उन्हें सास लेने में दिक्कत हुई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
बरेली एसडीएम ने 12 अप्रैल को ही कार्यभार ग्रहण किया था
गौरतलब है कि मूल रूप से गाजियाबाद के शास्त्रीनगर के रहने वाले डॉ प्रशांत चौधरी ने 12 अप्रैल कौ ही बरेली में एसडीएम का कार्यभार संभाला था। सोमवार को कोरोना के चलते इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। वह 2018 बैच के पीसीएस ऑफिसर थे। 19 अप्रैल को उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
Published on:
05 May 2021 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
