20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली के SDM के बाद अब एटा के ASP की कोरोना से मौत, भाई के अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल

कोरोना वायरल यूपी में तेजी से फैल रहा है। अब तक कई अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की जा चुकी है जान। एटी एएसपी व बरेली एसडीएम की भी मौत।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Rahul Chauhan

May 05, 2021

05_05_2021-asp_rahul_kumar_21616848.jpg

एटा। कोरोना वायरस लगातार यूपी में अधिकारियों की जान ले रहा है। इस क्रम में एटा के एएसपी क्राइम राहुल कुमार (45) की भी कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने सरकारी आवास पर खुद को होम आइसोलेट किया था। इस बीच बुधवार सुबह हालत खराब होने पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल एयरलिफ्ट करके ले जाते समय बरेली के एसडीएम प्रशांत कुमार का भी निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत पर भड़का इलाहाबाद हाईकोर्ट, कहा, यह नरसंहार से कम नहीं, जांच के निर्देश

बता दें कि मूल रूप से इलाहबाद के रहने वाले एएसपी राहुल कुमार के भाई की भी पिछले सप्ताह कोरोना से मौत हो गई थी। उनकी भी तबियत तभी से खराब चल रही थी। जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने अपने बच्चों को दिल्ली भेज दिया और खुद आइसोलेट हो गए। लेकिन बुधवार को उन्हें सास लेने में दिक्कत हुई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी खत्म होती ही सीएए-एनआरसी हो लागू, छोटे मदरसे हों बंद- वसीम रिजवी

बरेली एसडीएम ने 12 अप्रैल को ही कार्यभार ग्रहण किया था

गौरतलब है कि मूल रूप से गाजियाबाद के शास्त्रीनगर के रहने वाले डॉ प्रशांत चौधरी ने 12 अप्रैल कौ ही बरेली में एसडीएम का कार्यभार संभाला था। सोमवार को कोरोना के चलते इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। वह 2018 बैच के पीसीएस ऑफिसर थे। 19 अप्रैल को उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।